Iran ने फिर दागीं मिसाइल्स, Trump ने कहा, सुबह बताऊंगा।। कासिम सुलतानी पर USA में भी राजनीति गरम

2020-04-11 4

"अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अब और बढ़ गया है. आज सुबह ईरान ने इराक में अमेरिकी सैनिकों की तुकड़ियों पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइल से हमला किया है. अबरिल और अल असद सैन्य बेस पर ईरान ने मिसाइल से हमला बोला है. ये मिसाइलें सतह से सतह पर अटैक करती हैं. हमले के बाद ईरान ने अमेरिका और अमेरिकी सैनिक को जवाबी कार्रवाई न
करने की चेतावनी भी दी है."