General Qasim Sulemani के Air Strike में मौत का CCTV Footage आया सामने

2020-04-11 2

अमेरिका ने शनिवार को हवाई हमले में इराक के एक प्रमुख अर्द्धसैन्य बल के कमांडर को निशाना बनाया है। यह हमला आज तड़के हुआ. हमला इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में हुआ. हालांकि उसने कमांडर का नाम नहीं बताया। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बमबारी में कमांडर हशद के काफिले को निशाना बनाया गया और जिसमें कई लोग हताहत हुए. हालांकि सूत्र ने मरने वालों की सटीक संख्या नहीं बताई। गौरतलब है कि इससे पहले कल अमेरिका ने ड्रोन के जरिये एयर स्ट्राइक करके ईरान के एक शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी को निशाना बनाया था. यह हमला तब किया गया जब जनरल सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट पर था। इसके बाद ईरान ने अमेरिका को जवाबी हमले की धमकी दी है। कासिम सुलेमानी इरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के विदेशी आर्मी के प्रमुख थे। सीरिया और इराक की जंग में इनकी अहम भूमिका थी। इरान के साथ वो सीरिया और इराक में भी खासे लोकप्रिय थे।