Coronavirus Patient का Treatment कर रहे Doctor Couple ने चुराए प्यार के चंद पल । Boldsky

2020-04-10 3

If someone is fighting at the forefront of the battlefield against Coronavirus, then it is the Healthcare Professionals. In order to fulfill their duty, they are giving very big sacrifices. Staying away from his family and children, he is busy in healing people. Just a few days ago, there was news that as soon as a doctor sees his child, his tears come out because he is unable to embrace her even if he wants to.

कोरोनावायरस के खिलाफ युद्ध के मैदान में अगर सबसे आगे कोई लड़ रहा है तो वह हैं हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स. अपना फर्ज निभाने के लिए वे बहुत बड़ी कुर्बानी दे रहे हैं. अपने परिवार और बच्‍चों से दूर रहकर वो लोगों को ठीक करने में व्‍यस्‍त हैं. अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि एक डॉक्‍टर जैसे ही अपने बच्‍चे को देखता है तो उसके आंसू निकल जाते हैं क्‍योंकि वो चाहते हुए भी उसे गले नहीं लगा पाता.

#DoctorCoupleViralPhoto