रायबरेली में तैयार हुआ ऐप, कोरोना वायरस की लड़ाई में साबित होगा एक योद्धा

2020-04-10 22

रायबरेली. आईएएस शुभ्रा सक्सेना ने रायबरेली के लिए ही नहीं पूरे देश के सभी अधिकारियों के लिए एक मिसाल हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं उनके द्वारा किए जा रहे हर काम कह रहे हैं। डीएम रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने एक ऐसे एप्लीकेशन को लॉन्च किया है, जिसकी सोच पूरे देश में सिर्फ डीएम शुभ्रा सक्सेना की थी। यह ऐप अभी तक सिर्फ रायबरेली के लिए ही बनाया गया है पर इस ऐप को पूरे भारत में कोई भी जिला अपने क्षेत्र में ऐप के जरिए कोरोना वायरस की लड़ाई में एक योद्धा साबित हो सकता है। एप्लीकेशन का नाम कोविड-19 कंटेनमेंट है इस एप्लीकेशन की साइट www.coronacontainmentrbl.com है। इस एप्लीकेशन की खासियत है कि इस एप्लीकेशन में संदिग्ध कोरोना मरीज या उनका इलाज चल रहा है या उनकी रिपोर्ट आने वाली हो या उनका पर्सनल डिटेल हो या उनके रहने वाली जगह व जिस जगह से वह आए हैं उस जगह की डिटेल हो इस एप्लीकेशन के द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तक पहुंचेगी। इस एप्लीकेशन का काम रायबरेली के सभी अधिकारियों को इस बात का अपडेट कराना होगा कि आखिरकार कोरोनावायरस किस प्रकार बढ़ रहा है या घट रहा है या कितने क्षेत्रों में प्रभावित होगा आगे चलकर इस ऐप का अगले 3 दिनों में मोबाइल एप्लीकेशन भी डेवलप होगा, इस एप्लीकेशन को रायबरेली का जन जन उपयोग कर सकता है।

Videos similaires