सुल्तानपुर: जब फोन पर नगर पालिका कर्मी ने पीड़ित के घर पहुंचाया राशन

2020-04-10 7

सुलतानपुर. कांशीराम आवास निकट (आर टीओ आफिस) के ब्लॉक सख्या 5 निवासिनी गीता देवी पत्नी सीटू ने नगरपालिका के अधिषाशी अधिकारी को फोन से सूचित किया था कि मुझे वा मेरे परिवार को भोजन उपलब्ध करवाया जाय। जिसे संज्ञान मे लेते हुए पालिका कर्मी के द्वारा राशन किट आवास पर पहुँचाया। बताते चले उक्त महिला के घर विगत 2 अप्रैल को आग लग गई थी जिससे आर्थिक नुकसान भी हुआ था। कालोनी से लेकर बाहरी लोगों द्वारा भरपूर मदद किया जा रहा है।