सुल्तानपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग, मवेशी सहित घर का सामान जलकर हुआ राख

2020-04-10 4

बल्दीराय सुल्तानपुर एक तरफ जहाँ हर तरफ कोरोना जैसी महामारी से नागरिक गरीबी का दंश झेल रहा है, वहीं आये दिन अग्निपीड़तो की संख्या भी अब जनपद में बढ़ने के कगार पर सिद्ध हो रही है। आये दिन कही न कही ऐसी घटनायें सुनने को मिल रही है। इसी कड़ी में पूरे साहनी कस्बा माफ़ियात-इसौली में अज्ञात कारणों से घर मे लगी आग। जहां छप्पर में बंधी पांच बकरियों की जल कर हुई मौत। घर मे रखी गृहस्थी भी जल कर हुई खाक। ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके वारदात पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जनसेवक शिवकुमार सिंह ने पहुँच घर के लोगो को ढाँढस बंधवाते हुए राहत सामाग्री उपलब्ध करा। इस संकट की घड़ी में साथ देने की बात कही व प्रशासनिक सम्बन्धित हल्का लेखपाल सहित अधिकारियों से मौके का मुआवना कर उचित मदद कराने का आश्वासन दिया। बल्दीराय थाना क्षेत्र के कस्बा माफियात गांव निवासी मोतीलाल पुत्र नाथई राम के घर की घटना ।

Videos similaires