मंदसौर जिले के भानपुरा में आदिल मंसूरी नाम के एक व्यक्ति मुझे ने अपने साथी के सहयोग से मात्र 40 घंटे में एक सैनिटाइजर मशीन बनाई। इस मशीन में मुख्य रुप से ऑटोमेटिक रूप में सैनिटाइजर करने के लिए यंत्र लगाए गए हैं, जैसे ही व्यक्ति उसमें जाता है मशीन चालू हो जाती है और निकलने वाले व्यक्ति को मात्र 7 सेकंड में सैनिटाइज कर देती है। इस मशीन में से आप बाइक लेकर भी निकल सकते हैं, इस मशीन को बनाने के लिए भानपुरा क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं एसआई लाखन सिंह राजपूत का भी विशेष सहयोग रहा है। इस मशीन को बनाने के बाद आदिल मंसूरी ने इसको भानपुरा के शासकीय हास्पीटल को दान कर दी है, इस मशीन का उद्घाटन एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया। इसे देख नगर में खुशी की लहर और कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली है। इसमें सभी अधिकारी वर्ग ने इस कार्य को सराहना करते हुए खुशी जाहिर की है। यह जिले में दूसरी सैनिटाइजर मशीन बन चुकी है जो बनाकर हॉस्पिटल में दान की गई है।