कैराना: एसपी की अपील पर लोगों ने मुंह पर लगाएं मास्क, नियमों का किया पालन

2020-04-10 7

देश में 24 मार्च से लॉक डाउन किया गया है, वहीं संक्रमण महामारी पर रोक लगाने के लिए शामली एसपी विनीत जायसवाल की अपील के बाद लोगों ने मुंह पर मास्क लगाने शुरू कर दिये हैं। बाजारों में लाॅक डाउन के बीच खरीदारी की छूट के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं। एसपी शामली विनीत जायसवाल ने कोरोना संक्रमण महामारी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लोगों से मुंह पर मास्क लगाने की अपील की है। वहीं एसपी ने मास्क न होने पर साफ सूती कपड़ा, घमचा,रुमाल से मुंह को ढकने की अपील की है। जिसके बाद लोगों ने अपने मुंह पर मास्क लगाने शुरू कर दिए हैं। वही लाॅक डाउन के बीच सुबह के समय खरीदारी करने की छूट के दौरान भी दुकानों के आगे बने गोल घेरे में खड़े होकर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहें हैं। लॉक डाउन के 17 वें दिन शुक्रवार को सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने नगर में लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कराने के लिए भ्रमण किया। इस दौरान बेवजह सड़कों पर बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों को दंडनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई हैं। पुलिस ने नगरवासियों से लाॅक डाउन में बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires