एक दुआ सुन मेरे मौला, इस दुनिया से कोरोना को मार दे तू- सुनिए लियाकत पटेल की मधुर कविता

2020-04-09 17

कवि-सम्मेलनों और मुशायरों के क्षेत्र में भी लियाकत पटेल टोंक खुर्द एक अग्रणी कवि हैं। वो अब तक हज़ारों कवि सम्मेलनों और मुशायरों में कविता-पाठ और संचालन कर चुके हैं। देश के सैकड़ों प्रतिष्ठित संस्थाओं में उनके एकल कार्यक्रम होते रहे हैं। पेश है कोरोना पर उनके द्वारा एक कविता।

Videos similaires