जयपुर। कोरोना पॉजिटिव...यह सुनते ही इन दिनों सिहरन दौड़ जाती है। दहशत इतनी की लोग उधर से गुजरना तक नहीं चाहते जिन इलाकों में कोई कोरोना संक्रमित हो। लेकिन हमारे बीच ऐसे लोग भी हैं जो न केवल खतरा उठा रहे, बल्कि कोरोना वायरस से भी दो—दो हाथ कर रहे। तब भी जब उन्हें मालूम है मामूली चूक भी जानलेवा हो सकती है। फिर भी वे न डरे, न अपने फर्ज से डिग रहे। ऐसा ही एक कर्मवीर हिमांशु पिछले एक माह से अधिक समय से कोरेाना से जंग में सेनापति की तरह जुटा हुआ है।