लॉक डाउन के चलते शबे बरात पर नहीं लगी कब्रिस्तान में श्रद्धालुओं की भीड़

2020-04-09 1

जसवंतनगर में भी लॉक डाउन के चलते इस बार आज गुरुवार को शबे बारात के दिन हजरत भोलनशाह बाबा दरगाह व कब्रिस्तान में हजारों श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ आज नहीं लगी। आपको बता दें कि शबे बारात मुस्लिम समाज का एक त्यौहार है इस दिन हजारों की संख्या में लोग कब्रिस्तान में जाकर अपने बुजुर्गों के लिए दुआ करते हैं और फातिहा पढ़ते हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस बार जहां जिला प्रशासन सख्त है। वही आलिमों ने मुस्लिम समाज के लोगों से विशेष अपील की थी। इस खातिर आज शब ए बारात अपने घरो में रहकर मनाकर घरों पर रहकर इबादत कर रहे और अपने मरहूम खानदान वालों के लिए दुआ कर और फातिहा पढ रहे हैं। आज जसवंतनगर में भोलनशाह मजार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता था। लेकिन वह लोक डाउन व डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक आदमी तो क्या परिंदा भी नजर नही आ रहा है। वही कब्रिस्तान कमेटियों ने भी शबे बारात को कब्रस्तान ना आने की लोगों से अपील की थी, इसी क्रम में कब्रिस्तान के गेट पर ताले भी लगा दिये गए हैं। जिसमें साफ तौर से देखा जा रहा है कि मुस्लिम समाज ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कर जिला प्रशासन के आदेश व इंसानियत की भलाई के लिये पूरी तरह से कमर कसे हुए हैं।

Videos similaires