हरदोई: जिले के अधिवक्ताओं की मदद का राजवर्धन सिंह ने किया एलान

2020-04-09 2

हरदोई: कोराना महामारी की वजह से लॉक डाउन मे कोर्ट कचहरी बन्द होने से बहुत से ऐसे अधिवक्ता है जिनके सम्मुख आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बहुत सी मूलभूत जरुरतें होने पर भी खामोश है। ऐसे मे मिशन आत्मसंतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह एडवोकेट ने अधिवक्ता साथियों की मदद का वीणा उठाया है। सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई अधिवक्ता साथी मूल भूत जरुरत की चीजें जैसे राशन दवाई आदि की व्यवस्था के लिए इस संकट के दोर में परेशान है तो हमारे आत्मसंतुष्टि मिशन की तरफ से हम ऐसे प्रत्येक जरुरत मंद साथी के खाते में 1000रुपए की मदद ट्रांसफ़र करेंगे। इसके लिए ऐसे अधिवक्ता अपनी डिटेल भेज कर जरूरत से अवगत कराए।यह मदद सिर्फ हरदोई जिले में कार्य कर रहे साथियों के अलावा जनपद की किसी भी तहसील का साथी हो इस संकट की घड़ी में हम सब साथ-साथ है। मिशन आत्मसंतुष्टि का एक छोटा सा प्रयास किसी भाई के काम आ सके।

Videos similaires