इटावा: कोतवाली पुलिस ने मदरसे का किया निरीक्षण

2020-04-09 6

इटावा थाना कोतवाली क्षेत्र के मदरसा अबू बकर सिद्दीकी पोस्ती खाना में बाहर से आए हुए लोग और  मदरसे के अंदर पढ़ाई की सूचना मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने पहुंचकर मदरसे का किया निरीक्षण। मदरसे में बाहरी व्यक्ति एवं किसी तरह का मदरसे में पढ़ाई का संचालन भी बन्द पाया गया। मदरसे के संचालक द्वारा थाना पुलिस को यह आश्वासन भी दिया गया कि जब तक इस लॉक डाउन और महामहारी का खतरा खत्म नही हो जाता तब तक मदरसे में बच्चों की पढ़ाई बन्द रहेगी।

Videos similaires