खुद के सिर पर नहीं है छत, परिंदों के लिए बने सहारा

2020-04-09 81

नोएडा में एक ऐसा इंसान भी है जिसके सिर पर इस वक्त ढंग से खुद की छत नहीं है, लेकिन वो पक्षियों के खाने का इंतजाम कर रहा है और गौर करने वाली बात ये है कि जिन पक्षियों के लिए वो खाने का इंतजाम कर रहा है दरसल वहीं पक्षी उसके रोजी रोटी की वजह है यानी कि लॉक डाउन से पहले ये पक्षियों के लिये दाना बेचा करते थे