Coronavirus Lockdown UP जानिए लॉकडाउन से क्यों सख्त है सीलिंग, यूपी और दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट मे

2020-04-09 1

कोरोना वायरस (Coronavirus)की वजह से फैली महामारी की वजह से 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया गया। इस लॉकडाउन(Lockdown) के बाद देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पांच हजार से ऊपर पहुंच गया और इससे मरने वालों की संख्या 166 तक हो गई है। देश के कुछ इलाकों में हालात बिल्कुल काबू होते नजर नहीं आ रहे लिहाजा लॉकडाउन से एक स्टेप आगे बढ़ते हुए यूपी ने बड़ा कदम उठाया और 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया। अब आपको बताते हैं कि सीलिंग(Sealing) और लॉकडाउन के बीच क्या बड़ा फर्क है।

#CoronavirusLockdownUP #LockdownVsSealing #UP15DistrictSealing #DelhiLockdown #DelhiSealing #Covid19Hotspots #CMYogiAdityanath

Videos similaires