पत्रिका ने उद्यमियों से जाना कैसे संचालित करेंगे उद्योग

2020-04-09 250

कोटा. कोरोना के कोहराम से कोटा के उद्योगों में भी पिछले एक पखवाड़े से मशीनरी थमी हुई है। अचानक हुए लॉकडाउन से उद्योगों के ब्रेक लग गए। अब उद्योगों को फिर से संचालित करने को लेकर उद्यमी परेशान हैं। कैसे उद्योगों का संचालन किया जाए। न रॉ मैटेरियल आ रहा, न तैयार माल जा रहा। पहले जो माल की आपूर्ति की गई थी, उसका भुगतान अटक गया है। बड़ी संख्या में श्रमिक पलायन कर गए हैं, ऐसी स्थिति में उद्योगों का पुन: संचालन करना काफी चुनौतीपूर्ण है। कोटा के उद्यमी व व्यवसायी शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना की जंग लड़ रहे हैं। उद्यमी चाहते हैं कि केन्द्र और राज्य सरकार उद्योगों के संचालन के लिए राहत पैकेज दे, ताकि सुरक्षित माहौल में जल्द उद्योगों का संचालन हो सके। औद्योगिक उत्पादन शुरू होने से ही विकास की गति रफ्तार पकड़ पाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires