मंदसौर: पूर्णतया रूप से लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने किया जनता को जागरूक

2020-04-09 26

नारगढ़ थाने के एसआई विकास गहलोत द्वारा कयामपुर को कल पूर्णतया रूप से लॉकडाउन करने की तैयारियां की जा रही हैं। सभी व्यापारी वर्ग दूध वाले, सब्जी वाले सभी से बातचीत कर लोगों को होने वाली परेशानियों का हल कैसे निकाला जाए, इसको लेकर क्या चर्चा की गई हैं। व गांव के चौराहे पर कोरोना हारेगा कयामपुर जीतेगा इस तरीके से स्लोका लिखवाए गए हैं। कल कयामपुर पूर्णतया रूप से लॉकडाउन रहेगा, इसके लिए नारगढ़ थाने के एसआई विकास गहलोत द्वारा जनता से अपील की गई है। व पूरे गांव में इसकी एलाउंसमेंट भी किया जा रहा है।

Videos similaires