कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 5 हजार 194 मामले संक्रमण के सामने आ चुके हैं। इस जानलेवा वायरस से 149 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 773 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच लॉकडाउन को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से वार्ता की। अब उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली ने 127 इलाकों को सील कर दिया हैं। वहीं उड़ीसा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
#Covid19 #UPLockdown #YogiAdityanath
देश की तमाम पार्टियों से वार्ता में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत भी दिए। इस चर्चा के बीच ही उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया और 15 जिलों के 104 हाटस्पाट को पूरी तरह से सील कर दिया गया। यानी अब न तो यहां कोई आ सकता है और न ही जा सकता है। सभी जरूरी वस्तुओं को राज्य सरकार होम डेलेवरी के माध्यम से लोगों को पहुंचाएगी।
#Coronavirus #Covid #Hotspots
फिर चाहे वह दूध,अनाज,सब्जी हो या फिर दवाई। इसके लिए सभी आदेश तत्काल जारी किए गए हैं और यह आधी रात से लागू भी हो गया है। योगी सरकार ने उन जगहों को हॉटस्पाट माना हैं। जहां 6 से ज्यादा संक्रमण पाए गए हैं। अब यह सभी क्षेत्र 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। यहां मीडिया भी नहीं जा सकता है। यह क्षेत्र पूरी तरह सील कर दिए गए हैं।
#UPHotspotsSealed #DelhiHotspotsSealed #IndiaLockdown
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद दिल्ली सरकार भी योगी आदित्यानाथ के कदम पर चल पड़ी ह। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार ने बगैर मास्क घर के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। दिल्ली में बीस हॉट स्पॉट की पहचान कर इन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं, कोरोना वायरस की रोकथाम व वेतन के अलावा किसी भी खर्च की इजाजत सरकारी विभागों को नहीं होगी।
#Delhi #MP #Odisha
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार देर रात कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने की रणनीति तैयार करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें केजरीवाल के कैबिनेट सहयोगी मनीष सिसोदिया व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों व उससे निपटने की रणनीति के वित्तीय पहलुओं समेत दूसरे मसलों पर चर्चा हुई।
#UPHotspotsSealed #DelhiHotspotsSealed #MPHotspotsSealed
बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का बेहतर तरीका मास्क है। ऐसे में तय किया गया है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कपड़े का मास्क पहनकर भी लोग बाहर निकल सकते हैं। दूसरी तरफ राजस्व की हालत को देखते हुए सरकार ने अपने खर्चों में कटौती की है। वेतन के अलावा सभी सरकारी विभागों के खर्च को रोक दिया गया है। कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी खर्चों के अलावा दूसरे किसी खर्च के लिए सभी विभागों को वित्त विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी।
#IndiaLockdown #Covid19 #UPLockdown
दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में बीस हॉट स्पॉट की पहचान की गई है। सदर बाजार में कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। इसे देखते हुए सभी बीस इलाकों को सील करने का फैसला लिया है। इन इलाकों से न तो कोई बाहर निकल सकेगा और न ही यहां किसी के प्रवेश की इजाजत होगी। सिसोदिया ने बताया कि इन इलाकों में दैनिक जरूरतों के सामान की होम डिलीवरी की जाएगी।