सीतापुर मिश्रिख कस्बे में लॉक डाउन के चलते मोहल्ला चंदूपुर में रहने वाली जनता ने मिलकर चन्दूपुर मोहल्ले का रास्ता चारो तरफ से बैरियर लगाकर बंद लर दिया है। गौरतलब है कि जनपद सीतापुर में दस कोरोना वाइरस से संक्रमित व्यक्ति पाये गए है? लोग भी लॉक डाउन का पालन कर रहे है। जिसको लेकर मोहल्ले की जनता ने बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया है। पुलिस प्रशासन भी सहायता जनता बराबर लोगो को जागरूक कर रही है।