शहीद सौरव को देख पत्नी बोली,मुझे 17 दिन सुहागन होने पर गर्व रहेगा..

2020-04-09 2

भरतपुर जिले के गांव बरौली ब्राह्मण के सपूत सौरभ कटारा की पार्थिक देव गुरुवार सुबह 11 बजे पंचतत्व में विलीन हो गई। दोपहर में वहां शहीद के घर सांत्वना देने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ है, लेनिक इन सबके बीच प्रेरणादायी बात यह है कि जब शहीद की अर्थी को ले जाया जा रहा था तो खुद वीरांगना पूनम आई और अर्थी को कांधा दिया। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे और बेसुध हो रही थी। फिर भी जब उसके भाई व पिता ने सहारा देने की कोशिश की तो बोली कि सिर्फ 17 दिन की सुहागिन होने पर मुझे गर्व है। क्योंकि मेरे पति ने भी देश की रक्षा में प्राणों की आहूति दी है।