निर्भया के दोषियों की फांसी का दिन अब नजदीक है। ऐसे में जहां एक तरफ इन दरिंदों ने फिर नया तिकड़म लगाया है। दोषियों के वकील एपी सिंह ने एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बार वकील ने याचिका दायर करके तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि दोषियों के लिए क्यूरेटिव और दया याचिका दायर करने के लिए जरूरी दस्तावेज देने में देरी की जा रही है। दोषियों के वकील एपी. सिंह की याचिका पर शनिवार को सुनवाई होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ तिहाड़ जेल इन दोषियों को लेकर बहुत सजग हो गया है... इन दरिंदों पर कड़ी नजर रखी जा रही है... क्योंकि दोषियों का बर्ताव इन दिनों बिल्कुल बदला हुआ है। दिन-रात उनपर निगरानी रखी जा रही है। बार-बार उनके सेल्स को बदला जा रहा है। ऐसे हालत में वे खुद को नुकसान न पहुंचा लें, जेल प्रशासन के लिए यह काम सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। इसके लिए जेल प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है।