NPR पर Asaduddin Owaisi की Amit Shah को नसीहत, अपने मंत्रालय की Report पढ़ें

2020-04-09 29

नागरिकता कानून ( CAA ) और एनआरसी ( NRC ) पर जारी बहस के बीच अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( National Population Register ) पर भी विवाद खड़ा हो गया है. सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि एनपीआर ( NPR ) और एनआरसी ( NRC ) में कोई संबंध नहीं है, जबकि विपक्षी दल अब इस पर भी सवाल उठा रहे हैं। एनआरसी के बाद अब एनपीआर पर भी सरकार को सीधे निशाना साधने में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी पीछे नहीं है। अब उन्होने इस मसले पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गृह मंत्रालय की रिपोर्ट पढ़ने तक की सलाह दे डाली है। ओवैसी ने कहा है कि, 'गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में संबंध है। अमित शाह कह रहे हैं कि दोनों में कोई संबंध नहीं है. पहले उन्हें अपने मंत्रालय की रिपोर्ट पढ़ लेनी चाहिए।