woman-jumps-off-in-the-well-with-her-three-children-all-dead
अमरेली। लॉकडाउन के बीच अमरेली स्थित विसणिया के किसान बुधाभाई उर्फ मंगल वालाभाई शियाण और उनकी पत्नी हंसा बेन में घरेलू विवाद हुआ। जिसके बाद हंसा बेन इतनी रुष्ट हुईं कि, अपने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूद गईं। पानी कम होने के कारण उन चारों में से हंसा बेन बच गई। मगर, फिर कुंए में ही उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस तरह चारों की मौत हो गई। घर में सिर्फ हंसा के पति मंगल वालाभाई शियाण ही बचे। उनके सगे-संबंधियों के बीच मातम पसरा हुआ है।