अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का कहना है कि उसे भारतीय चंद्रयान-2 ( Chandrayaan-2 ) विक्रम लैंडर ( vikram lander ) का मलबा मिल गया है. यह बीते 6 सितंबर को लॉन्च के बाद से गायब था। इसके साथ ही उस जगह की पहचान हो गई, जहां विक्रम लैंडर दुर्घटना का शिकार हुआ था। सबसे ख़ास बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी एक भारतीय इंजीनियर शनमुगा सुब्रमण्यम ( Shanmuga Subramanian ) ने दी. उनका दावा है कि उन्होंने ख़ुद लूनर रिकनाइसांस ऑर्बिटल कैमरे से फ़ोटोज़ डाउनलोड की है। NASA और एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने इसकी पुष्टि की है कि सुब्रमण्यम ने ही मलबे के बारे में जानकारी जुटाई है. वैज्ञानिक जिस विक्रम लैंडर को खोज रहे थे, सुब्रमण्यम ने उसकी सटीक जानकारी दी।सुब्रमण्यम ने बताया कि , जब से विक्रम लैंडर खोया था, मैं उसकी तलाश में था। मुझे हमेशा से अंतरिक्ष विज्ञान का शौक रहा है. मैंने कभी भी कोई लॉन्च नहीं छोड़े हैं. ऐसे में विक्रम लैंडर की तलाश करने में मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ा. हालांकि, वह अपनी सफलता से काफ़ी खुश दिखाई दिए।