Nirbhaya Case Latest Update अब परिवार को चेहरा भी नहीं दिखाना चाहते दरिंदे

2020-04-09 0

निर्भया गैंगरेप केस ( Nirbhaya Gang Case ) के चारों दोषियों की फांसी में अब एक हफ्ते का समय बचा है। जैसे-जैसे फांसी का दिन पास आ रहा है चारों दोषियों की बैचेनी भी बढ़ती जा रही है। चारों दोषियों को अपनी मौत का खौफ सता रहा है। यही वजह है कि उनके व्यवहार में भी तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) के सूत्रों की मानें तो चारों दोषी अब किसी से बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि अपने व्यवहार को लेकर उन्होंने एक बार क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने की तैयारी की है, लेकिन इस बीच उन्होंने जेल में किसी से भी बातचीत नहीं की है। चारों दोषी अपने गुनाहों के बोझ तले इतने दब चुके हैं कि अब उनका मन परिजनों से बातचीत करने को भी नहीं कर रहा है।