Viral Video 4 KM तक चालक बिना टायर के Tractor से छकाता रहा Police को...

2020-04-09 7

जयपुर ( Jaipur ) । प्रदेश में बजरी का अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है। टोंक के निवाई सदर थाना पुलिस ने खनन विभाग की टीम के साथ मिलकर बजरी से भरे १३ ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़े थे। लेकिन इसी दौरान एक चालक ट्रॉली से ट्रेक्टर अलग कर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान ट्रेक्टर का पीछे का टायर भी निकल गया। लेकिन चालक करीब चार किलोमीटर तक ट्रेक्टर दौड़ाता रहा। आखिर में एक पानी में खड्ढे में ट्रेक्टर छोड़कर चालक पुलिस को चकमा देकर रफूचक्क र हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। हाइवे पर चालक ने एक स्थान पर पुलिस की नाकाबंदी भी तोड़ दी और कई लोग उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।