Arvind Kejriwal Oath Ceremony 2020 जानिए टीम केजरीवाल का शपथ ग्रहण और खास बातों में

2020-04-09 1

दिल्ली विधानसभा चुनावों(Delhi Election 2020) में देश की दिग्गज पार्टियों को मात देकर आम आदमी पार्टी की एक बार फिर से वापसी हो गई। अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की अगुवाई में आम आदमी पार्टी(AAP) ने लगातार दूसरी बार इतिहास रचा है। अब बस इंतजार है अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण का। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार यानि 16 फरवरी को शपथ ले सकते हैं। हैट्रिक लगाने वाले ये दिल्ली के दूसरे सीएम है, इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित (Sheila Dishit) तीन बार दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं। लेकिन कार्यकाल के हिसाब से देखें तो अभी केजरीवाल का सीएम पद पर कार्यकाल महज पांच साल 49 दिन का है। वहीं शीला दीक्षित 15 साल तक सीएम रहीं। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली के रामलीला मैदान(Ramleela Maidan) में ही शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं केजरीवाल के साथ-साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे। इससे पहले आज अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करने पहुंचे। चुनाव के नतीजों के बाद ये पहली औपचारिक मुलाकात है। अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर कहा है िक यह नई राजनीति का जन्म है और वो है काम की राजनीति। हमारे काम ने लोगों की जिंदगी बदली है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires