मथुरा: दीवार के नीचे दबने से दो बच्चों की मौत

2020-04-09 3

मथुरा के थाना बलदेव इलाके के गांव मंडोरा में आज ट्रैक्टर ट्रॉली ने करन अर्जुन जान ले ली। जिससे क्षेत्र में हाहाकार मच गया है, वहीं पुलिस ने मौके पर आकर दोनों मृतक बच्चो के सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। थाना बलदेव क्षेत्र के गांव मढ़ौरा में एक बेहद दुखद हादसा उस समय सामने आया जब अनाज लेकर खेतों से आय ट्रेक्टर ट्राली को बैक करते समय अचानक दिबार से जा टकराया। जिससे इस हादसे में 10 करन और 12 साल के अर्जुन दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तोताराम अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत से गेहूं लेकर आ रहा था। बैक करने में ट्रैक्टर ट्रॉली ने अर्जुन के शौचालय व दीवार को गिरा दिया। इससे दीवार के सहारे जमीन पर सो रहे दो सगे भाई करण और अर्जुन दीवार के नीचे दब गए। जिससे करन अर्जुन को जब तक दीवार के नीचे से निकाला गया उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना में एक छोटी सी बच्ची भी घायल हो गई है।