शामगढ़- शामगढ़ नगर को प्रशासन द्वारा 3 दिनों तक पूर्णतः लॉक डाउन किया गया है। दूसरे दिन सभी दुकानें,आवाजाही बंद रही। मेडिकल व दूध डेयरी खुली है। कई व्यक्ति जानबूझकर अनावश्यक घूम रहे है उनपर कार्यवाही की जा रही है। डिम्पल चौराहा गरोठ रोड पर अनावश्यक घूमने वालो को उठक बैठक लगा कर सजा दी गई साथ ही समझाईश दी जा रही है। एएसआई गिरजाशंकर शर्मा व टीम व्यवस्था संभाले हुए है।