nitish-bhardwaj-teaches-mukesh-khanna-for-dig-sonakshi-sinha-it-is-not-this-generation-fault
नई दिल्ली। नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोग बोर न हों इसके लिए दूरदर्शन ने अपने पुराने और पसंदीदा धारावाहिकों को फिर से शुरू कर दिया है। महाभारत, रामायण और शक्तिमान ने फिर से दूरदर्शन की टीआरपी सबसे टॉप पर पहुंचा दी है। इन धारावाहिकों के पुन: प्रसारण को लेकर इनमें विभिन्न किरदार निभाने वाले कलाकारों में भी उत्साह है कि मौजूदा पीढ़ी भी इन धारावाहिकों के जरिए अपनी संस्कृति को समझेगी। इसी क्रम में महाभारत में भीष्म पितामह और शक्तिमान जैसे किरदार निभाने वाले वरिष्ठ कलाकार मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को ट्रोल कर दिया था, जिस पर भगवान कृष्ण यानि नितीश भारद्वाज ने सोनाक्षी का पक्ष लेते हुए मुकेश खन्ना को सलाह दी है।