Maharashtra Live महाराष्ट्र में विधायकों ने ली शपथ अब अग्निपथ...अग्निपथ...अग्निपथ

2020-04-09 1

शिवसेना ( Shiv Sena ), कांग्रेस ( Congress ) और एनसीपी ( NCP ) ने देवेंद्र फडणवीस ( devendrafadanvis ) और अजित पवार ( Ajit Pawar ) के अचानक शपथ के बाद झटके से उबरने की कोशिश करते हुए 162 विधायकों की एक होटल में परेड कराई है। यही नहीं सभी विधायकों को एनसीपी के नेता जितेंद्र अव्हाड ने गठबंधन के साथ रहने की शपथ दिलाई। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि हम 'सत्यमेव जयते' के लिए लड़ रहे हैं और 'सत्ता में जयते' नहीं होना चाहिए।