nirbhaya case latest update -दोषियों को 1 फरवरी को फांसी पर संशय !

2020-04-09 1

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंग रेप और हत्या के आरोपी अक्षय सिंह की क्यूरेटिव पिटिशन और डैथ वारंट पर रोक लगाने अर्जी खारिज करने के साथ ही दोषियों को एक फरवरी को फांसी पर चढ़ाए जाने पर संशय बढ़ गया है। दोषी मुकेश सिंह के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है,लेकिन दोषी पवन गुप्ता के पास अभी क्यूरेटिव पिटिशन और दया याचिका के विकल्प हैं तो दोषी विनय शर्मा के पास दया याचिका का विकल्प है। कुल मिलाकर चार में से तीन दोषियों के पास अभी दया याचिका भेजने और तीन में में से एक दोषी के पास क्यूरेटिव पिटिशन का विकल्प भी बचा हुआ है।