ratlam total lock down

2020-04-09 231

रतलाम के रहने वाले एक व्यक्ति की ४ अप्रैल को इंदौर के अस्पताल में मौत व बाद में कोरोना का मरीज होने की रिपोर्ट आने के बाद अब प्रशासन उन सभी की मेडिकल जांच करेगा जो जनाजे की अंतिम क्रिया में शामिल रहे है। इन सब के बीच प्रशासन ने २८ लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है जिन्होंने इस पूरे मामले की प्रशासन को जानकारी नहीं दी।