अंबेडकर नगर: खबर का असर, मंसूर गंज के कोटेदार के उपर लटकी तलवार

2020-04-08 9

वर्तमान में पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से परेशान हैं परंतु यहां के कोटेदार मालामाल हो रहे हैं l अभी कुछ दिन पहले आलापुर तहसील के ग्राम सभा मंसूर गंज के कोटेदार राशन कम के साथ दाम ज्यादा ले रहे का समाचार चलाया गया और जिसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई l समाचर का असर और गांव वालों के एकजूटता के बल आज पूर्ति निरीक्षक आलापुर कोटे के जांच करने पहुंचे और समाचार में दिखाया गया मामला सही पाया गया l गांव वालों के अनुसार पूर्ति निरीक्षक आलापुर को मानना पड़ा कि कोटेदार राम मिलन में भारी कमी, वह राशन कम और दाम ज्यादा लेता है l उस पर उस पर उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी l 

Videos similaires