नवजात शिशु का माता-पिता ने नाम Lockdown रखा, हैरान कर देगी वजह । Boldsky

2020-04-08 14

The corona virus epidemic has frightened the whole world. In India too, more than 4000 cases of corona have been reported and many people have died. In view of this, the Government of India decided to lockdown the entire country. In this case, everyone is in their homes. At the same time, in many states of the country, such cases have also been seen and heard where after the birth of a newborn, the parents named the child corona or lockdown. The latest case is from Sheopur district in Madhya Pradesh. On Monday, a woman gave birth to a child in Sarajupura Bacheri village of Karahal. Parents are very happy with the birth of a son. He also named the child as soon as it was born. The child born in lockdown is named lockdown by the parents.

कोरोना वायरस महामारी ने पूरे विश्व को डराकर रखा है। भारत में भी कोरोना के 4000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगोंकी मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन करने का फैसला किया। ऐसे में हर कोई अपने घरों में ही हैं। वहीं देश के कई राज्यों में ऐसे मामले भी देखने और सुनने को मिले हैं जहां नवजात शिशु के जन्म के बाद माता-पिता ने बच्चे का नाम कोरोना या लॉकडाउन रख दिया। ताजा मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का है। यहां के कराहल के सरजूपुरा बछेरी गांव में सोमवार को एक महिला ने बच्चे का जन्म दिया। बेटे के जन्म से माता-पिता बहुत खुश हैं। उन्होंने बच्चे के पैदा होते ही उसका नामकरण भी कर दिया। लॉकडाउन में पैदा हुए बच्चे को माता-पिता ने लॉकडाउन नाम दिया है।

#BabyNameLockdown

Videos similaires