झांसी: मजदूर वर्ग के लोगों को आर्थिक व राशन की सहायता के लिए गुहार लगाते देखा

2020-04-08 0

जुन्नारदेव कोरोना वायरस महामारी के चलते धारा 144 व लॉक डाउन किया गया। उसके बावजूद ग्राम विशाला पंचायत के सामने भीड़ इकट्टा दिखी। जिसका कारण मजदूर वर्ग के लोगों को आर्थिक व राशन की सहायता के लिए गुहार लगाते देखा गया। सरपंच सचिवों से बात करने पर बताया गया कि शासन से ऐसी कोई मदद नहीं मिली है यदि मिलेंगी तो सभी की मदद की जाएगी। विधायक के माध्यम से कुछ लोगों को सामग्री बांटी गई किंतु जिन लोगों को नहीं मिल पाई ऐसे लोग आक्रोशित हुए।

Videos similaires