बड़ी खबर: शामली का कैराना नहीं होगा सील, लॉकडाउन रहेगा लागू: DM जसजीत कौर

2020-04-08 5

कोरोना संकट के चलते उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कुछ जनपदों को सील के जाने के संबंध में आदेश दिए गए हैं। जिन स्थानों से कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। उन स्थानों को ही केवल सील किया जाएगा अन्य जगहों पर लाॅक डाउन पूर्व की भांति लागू रहेगा। कोरोना महामारी निपटने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कुछ जनपदों को सील करने के आदेश जारी किए गए। शामली डीएम शामली जगजीत कौर ने जानकारी देकर बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार जनपद शामली में जिन जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस पाए गए हैं केवल उन क्षेत्रों को ही सील किया जाएगा। रात 12:00 बजे से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। जनपद शामली में तीन ऐसे स्थान है जहां से ज्यादा केस निकल कर आया है। उनमें कस्बा झिंझाना, नानुपुरी मोहल्ला(तिमरसा) व थानाभवन का ग्राम भैंसानी इस्लामपुर हैं। उक्त तीनों स्थानों को सील किया जाना हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में लॉकडाउन की व्यवस्था पूर्व की भांति लागू रहेगी। इन जगहों से अलावा बाकी जो भी क्षेत्र हैं। पहले के हिसाब से ही जिस तरह सुबह किरयाना व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6:30 से 9:30 तक खुलेगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की हैं।

Videos similaires