सुल्तानपुर: कोरोना के बाद मौसम ने मारा किसानों को

2020-04-08 3

सुल्तानपुर में किसानो की फसलों को जानवरो ने तबाह कर चारो खाने चित कर दिया था। इसके बाद मार्च माह में ओले और बेमौसम बारिश ने पहले ही किसान को हलाकान कर दिया था। रही सही कसर कोरोना महामारी के बाद जारी लाकडाउन ने पूरी कर दी थी। अब बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। शहरी एरिये में जहां बादल छाए हुए हैं वही ग्रामीण अंचल में सुबह बूंदा बादी भी हुई। ऐसे में किसान आंखो के सामने फसल की बर्बादी देख अब सिर पर हाथ रखकर बैठ गया है।

Videos similaires