इटावा: लॉक डाउन पर सख्त हुआ प्रशासन, शहर में लगाए बैरिकेड

2020-04-08 7

चीन के कोरोनावायरस ने देश में इस समय पूरी तरह से कोहराम मचा दिया है। इसी के बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया था। लॉक डाउन लागू होने के बावजूद भी इटावा में जनता प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन नहीं कर रही है। इसी दौरान जिला प्रशासन भी अब सख्त कदम उठाते हुए नजर आ रहा है। इसी दौरान जिलाधिकारी ने जनपद की जनता से अपील की थी आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन करेंगे। वहीं अपने अपने घरों पर महफूज रहेंगे। लेकिन जनता जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करती हुई नहीं दिखाई दी। इसी दौरान जिलाधिकारी के आदेश के बाद जगह-जगह पर बैरिकेड लगाकर सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया। वहीं इस मामले में असलम अंसारी ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद जनपद के मुख्य चौराहे का जायजा लिया। तो चौराहे पर पुलिस के द्वारा दी गई है और पुलिस को तैनात कर दिए गए कोई भी व्यक्ति एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं जा सकेगा। वही जिला प्रशासन का कुछ समय पहले 8 बजे से 12 बजे तक जरूरी सामान इस आदेश में भी अधिकारी के बाद बदलाव किया गया। अब जनता 8 से 11 बजे तक ही जरूरी सामान खरीद सके कि जनता अब पैदल ही सामान खरीदने जाएगी।