अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक मोहम्मद नसीम वैसे साहब तो काफी दिनो से अकबरपुर स्टेशन का प्रभार संभाले हुए हैं और अब तो चर्चित भी हो गए हैं। मोहम्मद नसीम का एक वीडियो मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि साहब 2:30 बजे रात को रेलवे स्टेशन के पास बने राजमहल होटल से कुछ कदम दूर लगी स्ट्रीट लाइट को डंडे से बंद कर रहे हैं। जिससे वहां अंधेरा हो जाता है। फिर क्या था। साहब किसी से मोबाइल पर बात करते हुए होटल के निकट एक मकान में चुपके से प्रवेश कर जाते हैं। अब सोचने की बात यह है कि वह मकान किसी और का है, जिसमें एक परिवार निवास करता है। सूत्रों की माने तो इस मकान में एक महिला रहती है, जिसका पति परदेश रहता है। इस घर में साहब निवास भी नहीं करते हैं तो फिर 2:30 बजे रात को स्ट्रीट लाइट बंद कर अंधेरे में उस घर में चोरों की तरह जाने का क्या कारण हो सकता है। इसको आसानी से समझा जा सकता है। जब आप आरपीएफ निरीक्षक हैं तो आपको स्ट्रीट लाइट जलाने की व्यवस्था करनी चाहिए, ना की रात में लाइट बुझाने की।