लॉकडाउन: सपा MLC और उनके समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जियां

2020-04-08 5

सुल्तानपुर- लॉकडाउन के दौरान गरीबो, असहायों को रोजमर्रा की भोजन इत्यादि की आ रही असुविधा को देखते सामाजिक संस्था आज़ाद समाज सेवा समिति ने 98 परिवारो में राशन किट दिया। ये नेक काम सपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह और उनके समर्थको द्वारा किया गया। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की एडवाइजरी धूल फांक गई। सपा एमएलसी ने संस्था के बैनर तले अमहट में 14, गोराबारिक में 22, बंगलवा पर 12, बहादुरपुर रोड पर 15 तथा पलटू का पुरवा आदर्श नगर में 35 कुल 98 परिवारों को उनके भरण-पोषण हेतु राशन किट दिए।

Videos similaires