America ने किया Iraq के बाद अब Iran के शीर्ष कमांडर पर हमला

2020-04-08 3

अमेरिका ने शनिवार को हवाई हमले में इराक के एक प्रमुख अर्द्धसैन्य बल के कमांडर को निशाना बनाया है। यह हमला आज तड़के हुआ. हमला इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में हुआ. हालांकि उसने कमांडर का नाम नहीं बताया। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बमबारी में कमांडर हशद के काफिले को निशाना बनाया गया और जिसमें कई लोग हताहत हुए. हालांकि सूत्र ने मरने वालों की सटीक संख्या नहीं बताई।