इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर अब कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्ती बढाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया है कि इंदौर में फिलहाल आईसोलेशन वार्ड बढाने की तैयारी है। सारी प्लानिंग चल रही है। वहीं एमटीएच में कुछ छोटे मोटे काम हो रहे हैं। अगर जरुरत पड़ती है तो यहां से मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को एक साथ रखे जाने पर कहा कि जब तक रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आता तब तक उसे कोरोना पैशेंट नहीं बोल सकते, जैसे ही पुष्टि हो जाती है तुरंत ही मरीज को आईसोलेशन में शिफ्ट किया जाता है। साथ ही जिन एरिया में कोरोना पैशेंट आ रहे हैं, वहां पर स्क्रीनिंग बढ़ाई गई है। वहीं कन्टेनमेंट एरिया के कब्रिस्तानों में शव दफनाने वाले मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी सुविधा है लॉकडाउन, सभी घरों के अंदर रहें। क्योंकि कुछ लोगों को लक्षण नहीं आते इसलिए कृपया घरों के अंदर ही रहें। साथ ही मनीष सिंह ने कहा कि निगम घर-घर राशन की व्यवस्था में लगा है। सभी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन सख्ती बरती जाएगी।