Lunar Eclipse 2020 10 January को Chandra Grahan पर नहीं लगेगा सूतक

2020-04-08 0

साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2020) के दिन लगने जा रहा है। ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) होगा जो मिथुन राशि में लगने जा रहा है। इसलिए इस राशि के जातकों पर इस ग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ेगा। 10 जनवरी से ही प्रयागराज में माघ मेले (Magh Mela 2020 Date) की शुरुआत भी हो जायेगी। ये मेला पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 21 फरवरी महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2020) के दिन तक चलेगा। चंद्र ग्रहण के दिन सरोवर में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

Free Traffic Exchange