आज हनुमान जयंती है। चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को पूरे देश में हनुमान जंयती मनाई जा रही है। देश इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है। मंदिर बंद है। इंदौर की बात करें तो यहां के रंजीत हनुमान भक्तों की आस्था का केंद्र हैं। हर साल यहां हजारों की तादाद में भक्त दर्शन के लिए आते हैं लेकिन इस बार मंदिर के कपाट बंद है। शहर में कर्फ्यू लगा है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लेकिन Bulletin पर देखिए बाबा की महाआरती, और घर बैठे ही कर लीजिए रंजीत बाबा के दर्शन। कहते हैं कि हनुमान दयालु हैं, थोड़ी ही आराधना में प्रसन्न हो जाते हैं और संकटमोचन हनुमान देश से भी कोरोना का संकट समाप्त करेंगे।