सुल्तानपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग, 10 बीघा गेहूं के खेत हुए राख
2020-04-08 5
सुल्तानपुर जिले के ब्लॉक कादीपुर थाना दोस्तपुर ग्राम तेंदुआ काजीपुर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें 10 बीघा गेहूं राख हो गया। इस हादसे में अमीर यादव, फूलचंद यादव, बब्बन पंडित, गंगाराम पंडित के गेहूं के खेत जलकर राख हो गए।