Jamia Firing Students के CAA Protest पर Firing पर याद आए anurag thakur और Mahatma Gandhi

2020-04-08 28

30 जनवरी। Jamia Nagar। एक गोलीकांड(Jamia Firing) और फिर पूरे देश में सनसनी। Delhi में 72 साल बाद एक बार फिर से एक पिस्तौल से बेपरवाह अंदाज में गोली चली थी। जिसने पूरे देश को एक बार फिर से हिलाकर रख दिया। झकझोर कर रख दिया कि दिल्ली आज भी वैसी ही है जैसे 72 साल पहले थी। जी,हां 30 जनवरी यह वही तारीख है जिसे पूरा देश शहीद दिवस(Sheed Diwas) के रूप में मनाता है। 72 साल पहले ठीक इसी दिन 1948 में नाथूराम गोडसे(NathuRam Godse) ने अहिंसा को हथियार बनाकर देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोलीमार कर हत्या कर दी थी और अब 30 जनवरी 2020 में एक बार से फिर से ठीक उसी तरह से दिल में एक पिस्तौल से चली गोली ने देश को सकते में डाल दिया है। दिल्ली ही नहीं देश को एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हम जा कहां रहे हैं।