Coronavirus China में फंसा Rajasthan का लड़का PM Modi से लगाई गुहार

2020-04-08 1

चीन से फैल रही महामारी कोरोना वायरस को लेकर सभी चिंतित हैं। China के शिनजियांग प्रांत के शिहजी में Medical की पढ़ाई कर रहे Alwar निवासी पीयूष शर्मा ने एक वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें सकुशल घर लाने की विनती की है। पीयूष ने कहा कि भारत सरकार लोगों को हुवान से एयरलिफ्ट कर रही है, अन्य राज्यों के छात्रों की मदद नहीं कर रही। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार से हाथ जोड़कर मदद की, उन्होंने कहा कि हम यहां 25 बच्चे हैं। हमारे परिजन बहुत चिंता में है। उन्होंने कहा कि हमें घर जाना है।