Nirbhaya convicted hanging video। गवाह और विदेशी मित्र Avnindra पर court ने सुनाया फैसला। last Wish

2020-04-08 1

दोषी पवन को कोर्ट से झटका, निर्भया के दोस्त की गवाही को चुनौती देने वाली याचिका खारिज.निर्भया केस में दोषी चाल पर चाल चल रहे हैं और कोर्ट उनकी हर चाल पर काट कर रहा है। दोषी पवन ने निर्भया केस के एकमात्र चश्मदीद और उसके दोस्त की गवाही को चुनौती दी थी। इसे कोर्ट ने तत्काल ही खारिज कर दिया है। दरअसल इसके पीछे मंशा यह थी कि निर्भया का वह दोस्त तमाम परेशाानियों से उबर कर इस समय अपनी पत्नी के साथ विदेश में ही है। ऐसे में यह संभव है कि वह न आ सके और उसके बचने का रास्त साफ हो जाए लेकिन कोर्ट ने कए बार फिर से अपना रूख साफ करते हुए उसकी इस चाल को काट दिया और फांसी सजा वैसे के वैसे ही मुकर्रर रही।