मौत से एक दिन पहले निर्भया का दोषी फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

2020-04-08 2

निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता ने फांसी के एक दिन पहले एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पवन ने कोर्ट के २० जनवरी के आदेश के खिलाफ रिव्यू दायर की है। पवन ने एसएलपी दायर का दावा किया था कि वह घटना के समय नाबालिग था और इस संबंध में उसका स्कूल सर्टिफिकेट2017में ही मिला है और इसके अनुसार उसकी जन्म तारीख8अक्टूबर,1996है।

Videos similaires